घर पर मृत हालत में मिला SECL कर्मी का शव,कुसमुंडा पुलिस मौके पर….

कोरबाजिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर एम – 892 में निवास करने वाले एसईसीएल कर्मी घुरन सिंग कंवर घर पर ही मृत हालत में मिले है। बताया जा रहा है की घुरन सिंग घर पर अकेले रहते थे,उनका परिवार सूरजपुर जिले के बाकीपुर में रहता है, घूरन सिंग कल शाम से घर से बाहर नहीं निकले, अनहोनी की आशंका होने पर आज सुबह पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तो वे बिस्तर बेसुध पड़े हुए थे,आवाज देने पर भी वे नही उठे,जिसपर कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी गई कुसमुंडा थाना प्रभारी स्टाफ संग मौके पर पहुंचे दरवाजा खोला गया,अंदर जाने पर पता चला की घूरन सिंह की मौत हो चुकी थी, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हृदयाघात की वजह से मौत होना प्रतीत हो रहा है,फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जांच उपरांत ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। घूरन सिंग बीते लगभग ७-८ वर्ष पूर्व कुसमुंडा में ट्रांसफर होकर आए थे, वे डंफर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे,कुछ समय पूर्व उनकी पोस्टिग डीजल सेक्सन में हुई थी। उनकी अकस्मात मृत्यु पर कुसमुंडा प्रबंधन ने शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *