Chhattisgarhछत्तीसगढ

घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.02.2025 को शाम को मोहल्ले का रमेश बंजारे घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 331(2),74 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला संबंधी अपराधों में आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया आरोपी रमेश बंजारे पिता स्वर्गीय लकेश्वर बंजारे उम्र 51 वर्ष वार्ड नंबर 14 नगर पंचायत डभरा थाना डभरा को दिनांक 05.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, प्र.आर. रमेश चंद्रा, आर. सुरज प्रताप सिदार का विशेष योगदान रहा।