घनश्याम होम्स में 75 वां गणतंत्र दिवस की रहीं धुम मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह पार्षद एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पुर्व योग आयोग के सदस्य रहे
बिलासपुर छत्तीसगढ़-: घनश्याम होम्स में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह पार्षद एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पुर्व योग आयोग के सदस्य GV ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री रविन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस पर सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अपने उद्घोष में देश में सद्भावना और प्रगति निरंतर बना रहे इस पर जोर दिया। घनश्याम होम्स के महिला सदस्य ही घनश्याम होम्स वेलफेयर सोसाइटी के संचालन के लिए तारीफ की। घनश्याम होम्स के सरंक्षक श्री चतुर्वेदी जी ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं देश के आजादी के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर श्री अमित चक्रवर्ती ने संविधान की सरंचना पर रोशनी डाला। महिला सदस्यों द्वारा जिसमें नीलम, मीना, रुबी, मंजरी, किरण ने और स्वाति ने समुह नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों में देवांश जैन अरकम और पूर्वी अग्रवाल ने कविता पाठ किया। श्री मुदित कटियार ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की क्या अहमियत है इस पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की तैयारी श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती संहिता सोनी श्रीमती रूबी प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कविता राव ने किया। कार्यक्रम में श्री कैलाश अग्रवाल, श्री विजय बरवाला श्री विजय सोनी श्री पंजवानी श्रीमती विजयलक्ष्मी बबीता अग्रवाल,मनिषा कालरा आदि उपस्थित थे।