घटनास्थल पर फिर ‘मारे गए’ अतीक और अशरफ! जांच टीम ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट

अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के बाद जांच जारी है। विशेष जांच दल ने जांच को आगे बढ़ाते हुए घटनास्थल पर शनिवार की रात को हुआ पूरा घटनाक्रम दोबारा दोहराया है। दरअसल SIT उस दिन के घटनाक्रम के हर पहलु को अच्छी तरह से जांचना और परखना चाह रही है, जिससे जांच रिपोर्ट में किसी तरह की खामी न रह जाए।घटनास्थल पर न्यायिक आयोग भी मौजूद रहा। SIT और न्यायिक आयोग के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को अच्छी तरह से तलाशा। इस दौरान टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया।

इस दौरान पुलिस ने क्नाक्ली अतीक और अशरफ को पुलिस की गाड़ी से निकाला और मौका-ए-वारदात पर लेकर आए। इसके बाद 15 अप्रैल की रात को जो कुछ भी हुआ सब उसी तरह दोहराया। इस दौरान जांच अधिकारियों ने यह समझा कि उस रात तीनों शूटरों ने अतीक और अशरफ को किस तरह से अपनी गोलियों का शिकार बनाया। इस दौरान घटनास्थल पर उस दिन सुरक्षा में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ भी की।

बता दें कि शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को देर रात मेडिकल के लिए केल्विन अस्पताल लाया गया था। पुलिस की जीप से उतर कर दोनों मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान तीनों हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *