ग्राम पंचायत हुंकरा के नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंच को बांकी मोगरा पालिका के पार्षदों ने दी बधाई
नागेंद्र विश्वकर्मा

विधानसभा कटघोरा जिला कोरबा के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत हुँकरा कटघोरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गनेश्वरी कंवर एवं नवनिर्वाचित उपसरपंच श्री बाबूराम यादव जी के बधाई एवं स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा के पार्षद गण वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद लक्ष्मण कंवर जी वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद राजकुमार कंवर जी वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद श्रवण कुमार यादव जी एवं वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद पति राकेश पटेल जी पंचायत भवन हुँकरा (कटघोरा) में पहुंचकर नव निर्वाचित सरपंच और उपसरपंच को बधाई एवं स्वागत किए।
इस बधाई और स्वागत समारोह में मुख्य रूप से ग्राम सचिव श्री करनदास दीवान जी, सरपंच पति श्री श्रवण कुमार कंवर जी,पंच श्री सियाराम यादव,श्रीमती नेहा महंत, श्री भारत बिन्झवार, श्रीमती भगवती यादव, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती नंदनी गोस्वामी, श्री रामनारायण कंवर श्रीमती रामेश्वरी सारथी, श्रीमती दिलेश्वरी उइके, श्रीमती गणेशी बाई पंचगण के साथ श्री मोहर साय यादव,श्री फूल साय यादव जी, श्री विश्राम सिंह कंवर जी,श्री समार साय यादव जी, श्री राजकुमार बिन्झवार जी, श्री विपतराम यादव जी, श्री अशोक यादव जी ग्रामवाशी एवं नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के पार्षदगण सम्मिलित हुए।