अपराध

ग्राम पंचायत हरदी में अत्यधिक मात्रा में महुआ शराब निकालने वालों पर रोक लगाने एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का शिकायत कलेक्टर जनदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी सक्ति से

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती:: ग्राम पंचायत हरदी में अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब, देशी शराब एवं अन्य नशीली पदार्थ बेचने एवं निकालने वालों पर रोक लगाने एवं उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने के संबंध में महिला समूह एवं सरपंच द्वारा ग्राम सभा बैठक कर चर्चा किया गया है जिसमें कार्यालय ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ती के द्वारा दिनांक 06/10/2025 को विशेष ग्रामसभा बैठक रखा गया था जिसमें उपस्थित सभी ग्रामीण एवं सभी महिला समूहों द्वारा चर्चा कर निर्णय लिया गया की ग्राम पंचायत हरदी में अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब निकाल कर बेचा जा रहा है जिससे गाँव की शांति व्यवस्था भंग हो रही है एवं साथ ही बच्चो की पढाई लिखाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है एवं अन्य प्रकार की समस्याए कच्ची महुआ शराब पिने से लोगो के स्वास्थ पर प्रभाव भी पड़ रहा है एवं उक्त शराब को पिने से लोंगो की जान भी जा रही है जिससे गाँव का माहौल एवं शांति व्यवस्था दिनों दिन ख़राब होते जा रहा है इस प्रकार गाँव के हित एवं भविष्य को देखते हुए अवैध रूप से महुआ शराब, देशी शराब एवं अन्य नशीली पदार्थ बेचने एवं निकालने वालों पर रोक लगाने एवं उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करवाने हेतु ग्रामसभा की कार्यवाही पंजी. में प्रस्ताव पारित कर सक्षम अधिकारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया जिस पर विशेष रूप से कार्यालय ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ती का पत्र क्र./45 दिनांक 26/10/2025 के द्वारा आवश्यक सूचना जारी कर 7 दिवस के अवधि के भीतर उक्त गैरकानूनी काम को बंद करने हेतु सख्त निर्देश दिए गये थे लेकिन फिर भी शराब बेचने वालों द्वारा उक्त गैरकानूनी काम को बंद नहीं कर रहे है जिसका विरोध करते हुए सभी महिला समूह द्वारा सर्वसहमति से सहयोग करते हुए

दिनांक 28/10/2025 को सभी महिला समूहों के द्वारा ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच/सचिव को लिखित आवेदन सहित अपने अपने समूह के द्वारा सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित कर उचित एवं क़ानूनी कार्यवाही करवाने के लिए सक्षम अधिकारी के पास प्रेषित करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे से मुख्य रूप से निम्नलिखित महिला समूह है :-
1) वैष्णवी महिला स्व सहायता समूह /
2) जागृति महिला स्व सहायता समूह /
3) खुशी महिला स्व सहायता समूह /
4) श्री गणेश महिला स्व सहायता समूह /
5) तुलसी महिला स्व सहायता समूह /
6) माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह /
7) एकता महिला स्व सहायता समूह /
8) जय माता दी महिला स्व सहायता समूह /
9) उजाला महिला स्व सहायता समूह /
10) विश्वा जय भवानी महिला स्व सहायता समूह /
जिस पर उचित कार्यवाही करने हेतु सर्व महिला समूह एवं ग्राम पंचायत के द्वारा पारित प्रस्ताव एवं आवेदन को उचित कार्यवाही करने हेतु संप्रेषित है जिस पर दल बल के साथ टीम गठित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर ग्राम पंचायत हरदी को नशा मुक्त करने की मांग के साथ ही इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी महिला समूह एवं पंचायत के किसी भी सदस्य या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का कोई हानि या इनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सक्ति तथा जिला आबकारी अधिकारी से किया गया है।

महिला समूह एवं ग्राम पंचायत द्वारा विशेष बातें कही है जो निम्न है:- ग्राम पंचायत हरदी के जितने भी व्यक्तियों द्वारा महुआ शराब निकाल कर बेचा जा रहा है उनका पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड थाना सक्ती, थाना बाराद्वार में दर्ज है एवं आबकारी वृत्त सक्ती एवं जैजैपुर में दर्ज है जिसके बावजूद भी इनके द्वारा इस प्रकार के गैरकानूनी काम को बंद नहीं किया जा रहा है |