BILASPUR NEWS
ग्राम पंचायत हरदी कला टोना में किशोरी बालिकाओं को मार्केट में माहवारी स्वच्छता पर किया गया जागरूक
सुनील नादम/हरी वर्मा
- बिलासपुर बिल्हा -: ग्राम पंचायत कड़ार मे बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता पर जानकारी दिया गया जिसमे की बालिका पहले कपड़ा उपयोग करते थे धूप में सुखा नहीं पाते छुपाकर सुखाते थे उसी कपडे को दुबारा उपयोग करने से बच्चेदानी में समस्या होता था एवं बीमारी होने का डर बना रहता था।
एग्रीकॉन ब्लाक बिल्हा से विमला पाटले ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा माहवारी स्वच्छता पर जानकारी दिया गया