ChhattisgarhJanjgir Champa

ग्राम पंचायत सचिवों की मांग को जल्द पूरा करे सरकार – अमर सुल्तानिया

जांजगीरः- प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा काम बंद कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है। इसी कड़ी में दिनांक 03/04/2023 को नवागढ़ ब्लाक में सचिव संघ द्वारा चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया शामिल होकर अपना समर्थन दिया। उन्होने समस्त सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मात्र 11000 सचिव है और ये प्रदेश की विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में शासकीयकरण करने का वादा करने के बाद भी ये निकमी सरकार सचिव संघ के साथ धोखा एवं छल कर रही हैं। सचिव संघ की मांग जायज हैं। इसे सरकार द्वारा जल्द से जल्द मान लेनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार घृतराष्ट्र के जैसी काली पट्टी को निकाल कर देखे और सचिव संघ की जायज मांग को पूरा करें। हम सभी सचिव संघ की मांग को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हैं।

उक्त आंदोलन में समस्त सचिव संघ के पदाधिकारी सचिवों के साथ ही सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र खाण्डे, सुनिल पाण्डे, हितेश साहू, अनुराग केशरवानी, डिगेस मनहर, मिलन कश्यप, सचिव संघ अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, सचिव संघ के सचिव संतोष कश्यप, मालिक राम कश्यप, नोहर खुंटे, रामकुमार पटेल, इमत्याज अहमद, रामेश्वर पटेल, रामनारायण कश्यप, खेमराज जयकर, ईश्वर बर्मन मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *