Chhattisgarh

ग्राम पंचायत बेल टिकरी से सरपंच पद के लिए रीना जितेंद्र कंवर को मिल रहा व्यापक समर्थन

ग्राम पंचायत बेलटिकरी से सरपंच पद के लिए रीना जितेंद्र कंवर को मिल रहा व्यापक समर्थन

विकास के लिए गिलास छाप पर मोहर लगाकर श्रीमती रीना जितेंद्र कुमार कंवर को जीताने अपील

ग्राम बेल टिकरी से खड़ी श्रीमती रीना जितेंद्र कुमार कंवर ने अपने मददाताओं से अपील करते हुए कहा कि  समस्त ग्रामवासी बेल टिकरी पंचायत ग्राम पंचायत बेल टिकरी के उज्जवल भविष्य और विकास की नई दिशा तय करने के लिए आपका एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है!
मैं श्रीमती रीना जितेंद्र कुमार कंवर को आप सभी से गिलास छाप पर मतदान करने के लिए विनम्र अपील करती हूं!
आपका समर्थन गांव के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस योजनाओं शिक्षा स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पारदर्शी प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित करता है! पंचायत में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सके इसके लिए आप मतदान करें सही निर्णय ले! और श्रीमती रीना जितेंद्र कुमार कंवर चुनाव चिन्ह गिलास छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं,
23 फरवरी 2025 , दिन रविवार, सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:30 तक अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं बेल टिकरी पंचायत को सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें!……….श्रीमती रीना जितेंद्र कुमार कंवर एवं समस्त ग्रामवासी बेल टिकरी पंचायत ……

Related Articles

Back to top button