ग्राम पंचायत अचानकपुर में युवा प्रत्याशी विजेन्द्र कुमार राठौर सहित पंचगणों ने ली शपथ….

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर में 3 मार्च, सोमवार को प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अचानकपुर के नवनिर्वाचित सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर और उनकी पंचायत की पूरी टीम ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण करने के पश्चात अचानकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि अचानकपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ सरपंच चुना है वो उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। नवनिर्वाचित युवा सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर ने आगे कहा कि सरपंच के रूप में वो गांव में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे। इसके लिए वो सबको साथ लेकर आगे बढ़ने तथा गांव के विकास करने की बात कही है।
कटारी में महिला सरपंच श्रीमती कविता नारायण दल्ला ने ली शपथ…
इसी क्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटारी में नवनिर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती कविता नारायण दल्ला ने सरपंच पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कविता नारायण दल्ला ने अपनी जीत जनता को समर्पित करते हुए कहा कि गांव की जनता ने जी आशा विश्वास के साथ मुझे सरपंच बनाया है मैं उस विश्वास को कभी कमजोर होने नहीं दूंगी। गांव में बिजली पानी सड़क नाली शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।