
ग्रामीण पत्रकार ओम यादव को कुसमुंडा ब्लॉक में मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए कोषाध्यक्ष

ग्रामीण पत्रकार ओम यादव को कुसमुंडा ब्लॉक में मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए कोषाध्यक्ष..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान प्रभावित भूविस्थापित क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण अंचल के पत्रकार ओमकार यादव को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा में बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें कुसमुंडा ब्लॉक का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उन्हें यह अहम जिम्मेदारी को कुसमुंडा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष ओम गवेल व सचिव नागेंद्र विश्वकर्मा के अनुशंसा पर सौंपी गई है।आपको बता दें ओमकार यादव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भूविस्थापितों की समस्याओं को उठाते रहे हैं। इसके अलावा सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामों की भी उनके द्वारा लगातार समाचार कवरेज की जाती रही है। युवाओं का संगठन में जिम्मेदारी लेना और उनकी जिम्मेदारियां का निर्वाहन करना बहुत ही आवश्यक है ऐसे युवा ओमकार यादव को यह अहम जिम्मेदारी मिली है। निश्चित रूप से संगठन में उनकी यह जिम्मेदारी बड़ी जिम्मेदारी है संगठन ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।