
गोंड़वाना महासभा के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हुए नवनिर्वाचित सरपंच…
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती :: गोंडवाना महासभा केंद्र सक्ती का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बीते 12 व 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत बैलाचुंआ में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में संगठन से जुड़े पदाधिकारी ने हालिया संपन्न पंचायत चुनाव में जीत कर आए समाज के जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस गरिमामय आयोजन के मंच से सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों में दिलचंद मरावी सरपंच बैलाचुंआ, लक्ष्मी नारायण सिदार सरपंच आमापाली, श्रीमती वृंदा बजरंग पोर्ते सरपंच खड़गांव, श्रीमती मालती- मनहरन भारद्वाज सरपंच लिमतरा, श्रीमती रामेश्वरु बाई गोंडा सरपंच नावापारा खुर्द, श्रीमती अमीता- संजय सिदार, श्रीमती फिरतीन बाई सरपंच असौंदा, जयसिंह सिदार ग्राम पंचायत रगजा, अग्नि कुमार सिधार सरपंच तेंदुटोहा, श्रीमती गीता-रतिराम सिदार सरपंच जांजग, विकास सिंह सिदार सरपंच देवरी, नारायण सिंह मरकाम सरपंच सिंघनसरा, जगन्नाथ जगत सकरेलीकला के नाम शामिल रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय नाथ सिंह केराम रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग गोंगपा छ.ग. प्रभु जगत , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री गोंगपा मनोहर लाल ध्रुव तथा प्रदेश महासचिव युवा प्रभाग गोंगपा सुश्री ऋतु पेन्दाम रही। वहीं आयोजन के प्रथम दिवस 12 अप्रैल को कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ादेव पूजन के साथ शुरू हुआ। दो दिन तक चले इस सामाजिक आयोजन में गोंडवी धर्म संस्कृति, रिति-रिवाज, परंपराएं, संवैधानिक अधिकारों तथा शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। दो दिन तक चले इस आयोजन में मूलनिवासी समाज के पदाधिकारियों, महिला प्रभाग, मातृशक्ति, पितृ शक्ति, युवा शक्ति, युवक-युवती, छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष जय सिंह मरकाम, उपाध्यक्षY रघुनंदन सारोटिया, सचिव योगेश श्याम, सहसचिव रामायण मरावी, कोषाध्यक्ष बजरंग पोर्ते, तथा संरक्षक घासीराम पोर्ते, मोहन सिंह खुरसेंगा, रमेश जगत सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।