AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
गेवरा SECL क्वाटर के छत का प्लास्टर कमरे में सो रहे बच्चे के ऊपर भरभरा गिरा, घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया…
गेवरा से राजेश साहू की खबर
कोरबा – जिले के गेवरा दीपका क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर MQ 25 में निवासरत SECL कर्मी हीनू बहरा जो की गेवरा प्रोजेक्ट में डंफर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हैं, जिसका पुत्र आज गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने बेडरूम में सो रहा था, तभी अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया, आवाज सुनकर दूसरे रूम में बैठा एसएल कर्मी पिता दौड़कर वहां पहुंचा और मलबे को हटाते हुए अपने बच्चे को तत्काल विभागीय अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर और सीने में चोट लगी है। घटना की सूचना वेलफेयर कमेटी मेंबर एवं अधिकारियों को दी गई है।
एक रुपया अंडा वाला” फेम के गायक दिलीप राय से खास बातचीत….
लिंक पर जाकर देंखे वीडियो ….
https://youtu.be/5ju911yNfSQjakar