गेवरा साइलो निर्माण के खिलाफ पार्षद ने खोला मोर्चा, आमजनो के हित में मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में १३ मार्च को निर्माण कार्य करेंगे बंद…..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव और आदर्श नगर कॉलोनी के मध्य गेवरा प्रबंधन के द्वारा साइलो निर्माण का कार्य कराया जा रहा है,यह निर्माण कार्य अब अपने पूर्णता की ओर है, जबकि साइलो निर्माण के प्रारंभ में क्षेत्रवासियों के हित में लेकर हुए आंदोलनों के समय गेवरा प्रबंधन द्वारा अनेकों आश्वाशन दिए गए थे जो आज दिनांक तक निभाए नही गए हैं, जिसे लेकर स्थानीय पार्षद शाहिद कुजूर ने नाराजगी जताते हुए प्रबंधन को पत्र लिखकर साइलो निर्माण से होने वाले विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था। इस संबंध में बीते दिनांक 11 मार्च 2023 को गेवरा में बैठक आहूत की गई थी, बैठक में गेवरा प्रबंधन की ओर से समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई भी सार्थक प्रयास फिर से नहीं किया गया, इसलिए पार्षद शाहिद कुजूर ने प्रभावितों के साथ यह निर्णय लिया कि 13 मार्च 2023 को साइलो निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से बंद कराते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही गई है।

आपको बता दें ग्राम मनगांव और आदर्श नगर कोलोनी के बेहद नजदीक बन रहे इस साइलो का विरोध शुरू से होता आया है और अनेकों वृहत आंदोलन भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां किए गए जिसके एवज में प्रभावितों को गेवरा प्रबंधन के द्वारा विभिन्न आश्वासन दिए गए थे जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं की जा सके हैं,इस वजह से यह आंदोलन फिर से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *