Chhattisgarh

गेवरा में सायकल सवार के ऊपर पलटा कोयला लोड ट्रेलर,मौत

KB Automobile kusmunda

गेवरा में सायकल सवार के ऊपर पलटा कोयला लोड ट्रेलर,मौत…

कोरबा – जिले के गेवरा क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर बायपास मार्ग पर बीते गुरुवार को ट्रेलर के पलटने से साइकिल सवार की चपेट में आकर मौत हो गई। दुर्घटना का कारण ट्रेलर का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शक्तिनगर गरुड़नगर विजयनगर बायपास पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। खदान से कोयला लोड कर ट्रेलर क्रमांक CG 10 BB 6794 निकाला था। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। बायपास पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर ट्रेलर सड़क के नीचे जाकर पलट गया। जिसकी चपेट में साइकिल सवार आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर दीपका पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जवाली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। लेकिन देर रात तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है।

Related Articles