ChhattisgarhKorbaSECL

गेवरा खदान में बड़ा हादसा,अपने ही ट्रेलर के पहियों में दबकर चालक की मौत

सतपाल सिंह

गेवरा खदान में बड़ा हादसा,अपने ही ट्रेलर के पहियों में दबकर चालक की मौत

 

कोरबा – जिले के एसईसीएल गेवरा खदान में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि एसीबी कम्पनी में संचालित ट्रेलर कोयला लेकर खदान से बाहर निकल रही थी,अत्यधिक स्पीड और ढलान की वजह से वेस्ट एमटी चौक के पास अनियंत्रित हो गई,चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की परंतु वह वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया, वाहन से बाहर निकलने की आपाधापी में वह पहियों के नीचे आ गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस हृदय विदारक घटना को जिसने भी देखा वह सहम गया। दिन के उजाले में हुई इस घटना की अभी देर शाम तक पुलिस को सूचना नहीं मिली है, दीपका थाना प्रभारी जब मृतक,ट्रेलर और हादसे के संबंध में जानकारी लेने कॉल किया गया तो उन्होंने मर्ग इंटिमेशन की जानकारी नहीं होने की बात कही। प्रबंधन द्वारा अक्सर खदान में होने वाले ऐसे हादसों को अक्सर छुपाने का प्रयास किया जाता है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। प्रबंधन जितनी मेहनत हादसों को छुपाने में करती है उतनी मेहनत खदान में हादसों को कम करने के लिए करती तो शायद हादसों में कमी आ सकती थी। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो…https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=cjbdLae6-iFH0BJT