Chhattisgarh

गेवरा खदान में फिर हुआ हादसा, लोडर में दबकर चालक की मौत

सतपाल सिंह

गेवरा खदान में फिर हुआ हादसा, लोडर में दबकर चालक की मौत..

कोरबा – जिले के एसईसीएल गेवरा खदान में आज रविवार को बड़ा हादसा हो गया,जिसमें एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गेवरा खदान के ५ नंबर रेल्वे साइडिंग में आज रविवार की दोपहर कोयला लोड के दौरान लोडर मालगाड़ी से जा टकराई जिसमें लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके कर पहुंचे, लोडर को हटा कर चालक के शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान एमपी निवासी जमुना विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो एसीबी कम्पनी का लोडर चलाता था। इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। आपको बता दें बीते कुछ दिन पूर्व भी गेवरा खदान में हुए हादसे में एक ट्रेलर चालक की अपने ही ट्रेलर से दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। खदान क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है।