ChhattisgarhKorbaNATIONALSECL

गेवरा खदान के बाहर खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी करने पहुंचे चोर, चालक ने मचाया शोर तो तोड़ दी टांग

सतपाल सिंह

गेवरा खदान के बाहर खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी करने पहुंचे चोर, चालक ने मचाया शोर तो तोड़ दी टांग..

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले की खदानों और खदान के बाहर डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सुनने ये देखने को मिल रही है, कई स्थानों पर डीजल चोर खुलेआम दादागिरी के साथ डीजल की चोरी कर रहे हैं,मना करने अथवा हल्ला मचाने में प्राणघातक हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा खदान जाने वाले टीपर मार्ग अंतर्गत हेलीपेड का है, जहां बीते बुधवार की रात तकरीबन 2 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG 04 NV 9702 के पास कुछ चोर बाइक से पहुंचे और ट्रेलर चालक से बोले कि ट्रेलर से डीजल निकालने दो, जिस पर ट्रेलर चालक ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया,उसी वक्त एक अन्य ट्रेलर चालक साथ पंकज पटेल जो को ट्रेलर क्रमांक CG 10 BN 6348 का चालक उसे बचाने आया और चोरों का विरोध किया,जिस पर डीजल चोरों ने चालक पंकज को जेक राड से वार कर दिया,जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई वहीं सर पर भी उसे चोट लगी। डीजल चोर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग खड़े हुए,इधर चालक ने अपने मुंशी को कॉल कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मुंशी मौके पर पहुंचा और घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को कई और चालक देखे,जिनकी निशानदेही पर आरोपियों की पहचान दुर्गेश ठाकुर पिता बजरंग ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवाशी रेल्वे कॉलोनी शक्ति नगर, गोपी कुशवाहा वहीं अन्य आरोपी नाबालिक बताए जा रहे हैं,जो कि शक्ति नगर रेल्वे कॉलोनी के निवासी हैं। दीपका पुलिस ने पूरे मामले की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लुट मारपीट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। लिंक पर जाकर देखें कोरबा की लेटेस्ट वीडियो खबर https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=j0mhUooiuktaalMg