Chhattisgarhछत्तीसगढ

गृहमंत्री शाह से मुलाकात के लिए CM साय हुए रवाना, नए आपराधिक कानूनों और नक्सल उन्मूलन पर होगी अहम बैठक

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना हुए.

लायंस क्लब चांपा द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क एक्युप्रेशर वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

यह बैठक देश में लागू हो रहे तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है. इसके अलावा नक्सलवाद के स्थायी समाधान और बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास पर भी गंभीर चर्चा प्रस्तावित है.

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में समर कैम्प के प्रथम दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ,छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य गृह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे.

Related Articles