Chhattisgarh

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में वन्यजीव सप्ताह 2025 का मनाया गया उत्सव   

भागवत दीवान

बिलासपुर, 8 अक्टूबर 2025

 गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा वन्यजीव सप्ताह 2025 के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण, जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रमों का आयोजन 7 अक्टूबर 2025 को विभाग परिसर में किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी एवं मुख्य वन संरक्षक (CCF), बिलासपुर वन मंडल के मनोज पांडे उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. एस.सी. तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया।

समन्वयकों डॉ. चंद्रेश कुमार सिंह और डॉ. चौलानी मानपूंग के कुशल निर्देशन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

7 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में – श्लोक वाचन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और क्विज़ प्रतियोगिता शामिल थीं।

प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

क्विज़ प्रतियोगिता में:

• प्रथम स्थान – विधि (Law) विभाग

• द्वितीय स्थान – इतिहास विभाग

• तृतीय स्थान – राजनीति विज्ञान विभाग

श्लोक वाचन प्रतियोगिता में:

• प्रथम पुरस्कार – प्रिया शुक्ला

• द्वितीय पुरस्कार – तारिणी दीवान

  एवं मानसी तवारी

• तृतीय पुरस्कार – सौम्या त्रिपाठी

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि

 

“प्रकृति की रक्षा ही मानवता की सच्ची सेवा है।”