Chhattisgarh
गुरुग्रंथ पाठ साहिब शुभारंभ, 10 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा रैली.
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)- सिंधी गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी के नवनियुक्त सुंदर दास भोजवानी ने जानकारी दी झूलेलाल महोत्सव 2024 के आयोजन की शुरुआत आज श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब शुभारंभ से किया गया, जिसमे ज्ञानी साहब जी द्वारा भजन कीर्तन किया गया, सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा भजन किया गया, आरती की गई, गुरुद्वारा कमेटी, पंचायत के पदाधिकारियों सहित सभी समाज सदस्यों की उपस्थिति रही.
गुरुद्वारा कमेटी के सचिव संतोष बसरानी ने बताया यह गुरुग्रंथ पाठ साहिब जी की समाप्ति 10 अप्रेल को होगी इसी दिन झूलेलाल जन्मोत्सव मनाया जाएगा, बाइक रैली, शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.