गिरफ्तार हुआ बरेली का Blademan, बीवी की खुन्नस में लड़कियों को मारता था ब्लेड

उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो बेहद अनोखे तरीके से अपराध को अंजाम देता था. इस शख्स को पूरे इलाके में ‘ब्लेडमैन’ के नाम से जाना जाता है. आरोपी की पहचान 42 वर्षीय सज्जाद के नाम से की गई है जो शेविंग ब्लेड से लड़कियों पर हमले करता था. ब्लैडमैन सज्जाद के खौफ से शहर की लड़कियां और महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगी थीं. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस खूंखार शख्स को धर दबोचा है. इसके लिए पुलिस ने 300 सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली जिसके बाद यह खतरनाक आरोपी पुलिस की पकड़ में आया. जिस अनोखे अंदाज में आरोपी घटना को अंजाम देता था, उससे भी अनोखी इसकी कहानी है.

पुलिस को दिए बयान में ब्लेडमैन सज्जाद ने बताया कि उसका उत्पीड़न घर में होता था. इसी बात का गुस्सा वह बाहर की महिलाओं पर निकालता था. ब्लेडमैन पीछे बाइक से आता था और महिलाओं के चेहरे पर ब्लेड से गहरा घाव करके निकल जाता था. इस आरोपी की दहशत बरेली के थाना प्रेम नगर इलाके में फैल गई थी. इसकी वजह से महिलाएं घर के अंदर ही कैद हो गईं थीं. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी सज्जाद ने बताया कि उसे ब्लेडमैन बनने का पछतावा है.

बरेली पुलिस ने आरोपी सज्जाद को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच मानसिक रोगी के तौर पर शुरू की है. सीरियल क्रिमिनल सज्जाद को गिरफ्तार करने के लिए एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने कई टीमों का गठन किया था और उनकी तैनाती शहर में की थी. सज्जाद ने पुलिस को बताया की उसकी बीवी सबीना ने उसे धोखा दिया और 20 लाख रुपये लेकर भाग गई जिसके बाद उसे सभी लड़कियों से नफरत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button