
गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल एवं हरदेव लाला मंदिर सेवा समिति बिलासपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल ने कराया – जांच शिविर
बिलासपुर – गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल एवं हरदेव लाला मंदिर सेवा समिति बिलासपुर द्वारा विगत 8 वर्षों से हरदेवलाला मंदिर गोल बाजार प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जो हर माह के चतुर्थ रविवार को रहता है या निर्धन एवं जरूरमंद लोगों के लिए लाभदायक है जिसमें निशुल्क जांच बीपी, शुगर, एल. एफ. टी., थायराइड, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, न्यूरो पेथी, जी.ई.आर.डी आदि जांच किया जाता है इस शिविर में निर्धारित डॉक्टर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं जिसमें डॉक्टर शुभाशीष महोतो,
डॉ. आलोक सुल्तानिया, डॉ. गीता साहू, डॉ. योगेश कोटवानी, डॉ. प्रियंका नेताम, डॉ. विकास अग्रहरि, डॉ विवेक गहलोत एवं गायत्री परिवार से श्रीमती शशि खंडेलवाल,
श्रीमती आशा सुल्तानिया, सविता तिवारी, डॉ. ममता वर्मा, राम सिंह, श्री संतोष खंडेलवाल श्री वॉच, श्री वेदराम सिन्हा आदि उपस्थित थे