गली में खड़ी बाइक की हुई चोरी, बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की घटना
कोरबा – जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढपढप खरबनापारा निवासी शैलेश कुमार उम्र 28 वर्ष पिता अमर सिंह कंवर खेती किसानी का काम करता है। बीते दिनांक 27-01-25 को वह अपने होण्डा एचपीसाईन मोटर सायकल क्रमांक CG 12 BG 8932 को अपने घर के सामने गली में दोपहर 01.00 बजे खडी कर अपने घर पीछे बाडी में नहाने चला गया। मोटरसायकल का चाबी उसी में लगा था लगभग 02.00 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, मोटर सायकल को चेचिस नंबर ME4JC83DFND041720 इंजन नंबर JC83ED3081991 कीमती २५००० रूपये है। वाहन मालिक द्वारा आसपास मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर का पता तलाश किया गया परंतु कोई पता नहीं चला। जिसके बाद आज बांकी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।