Chhattisgarh

गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में होगा छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य का भव्य प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में होगा छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य का भव्य प्रदर्शन
भारत सरकार से मिला गेड़ी लोक नृत्य दल को विशेष आमंत्रण
बिलासपुर, भारत सरकार एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदया के मार्गदर्शन में आयोजित देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस परेड एवं समारोह, नई दिल्ली में इस वर्ष छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ की संस्था लोक श्रृंगार भारती गेड़ी लोक नृत्य दल को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शन हेतु भारत सरकार से औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है। दल के 35 लोक कलाकार, संस्था के निदेशक अनिल गढ़ेवाल के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करेंगे। यह छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में पहली बार है जब किसी एक संस्था के 35 लोक कलाकारों को एक साथ राष्ट्रीय मंच पर नृत्य प्रस्तुति का अवसर मिला है।