‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’: कांग्रेस की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने की भूपेश सरकार की तारीफ, बोले- हम प्रदेश के लोगों के जीवन में लाते रहेंगे बदलाव…

दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है.
खड़गे ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’. उन्होंने यह भी कहा कि, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है. छत्तीसगढ़ की उन्नति और सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है.
आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा. हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे.
'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'
ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है।
छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।
हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में… pic.twitter.com/9zifeUekMm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2023
आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @kharge जी, हमारे नेता श्री @RahulGandhi जी, संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी @kumari_selja जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanMarkamPCC जी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में "नवा छत्तीसगढ़"… pic.twitter.com/sBCbBQKQRf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023