
जगदलपुर inn24..गंगा दशहरा के पावन महापर्व पर इंद्रावती नदी के तट पर गंगा महाआरती की गई,संध्या 4बजे से सुंदरकांड का पाठ हुआ, उसके पश्चात संध्या 6:30 बजे से मां गंगा का विधि विधान से विद्वान पुरोहितों ने इसमें पंडित अशोक पांडे पंडित प्रकाश गोस्वामी पंडित आशीष मिश्रा ने विधि विधान से मां गंगा का मंत्रोचार से पूजन किया तत्पश्चात 1100दीपो के साथ महाआरती मातृशक्ति के द्वारा किया गया , आरती के बाद संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10: 00 बजे तक विशाल महाप्रसादी भंडारा कार्यक्रम चला। जिसमें हिंदू समाज के जगदलपुर धरमपुरा आसना आड़ावाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें सर्वश्री सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर, आरण्यक समाज उत्कल समाज कान्यकुब्ज समाज सरयूपारीण समाज माहेश्वरी समाज राजस्थानी समाज भोजपुरी समाज बंगाली समाज क्षत्रिय महासभा गुजराती समाज साहू समाज सर्व नाई समाज यादव समाज पंजाब सनातन समाज अग्रवाल समाज मिथिला समाज आंध्रा समाज महाराष्ट्रीयन समाज सोनी समाज देवांगन समाज व अन्य सामाजिक संगठन भी उपस्थित थे।
पूजा में विशेष सहयोग टी एन राव साहब हेड एंड नेशनल कोऑर्डिनेटर सिटी गैस प्रोजेक्ट चेन्नई में पदस्थ ने अपने स्वर्गीय माता पिता के लिए विशेष रुप से गंगा दशहरा में पूजा कराई उनके पिता स्वर्गीय टी मुनीश्वरलु सेवानिवृत्त डी एफ ओ वन विभाग तथा माताजी स्वर्गीय श्रीमती टी वेंकयम्मा निवासी नयापारा जगदलपुर मां गंगा उनको मुक्ति प्रदान करें। शहर के लोगों के कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष पूर्ण से सहयोग दिया, आयोजक मंडल ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। और कहां मां गंगा हमेशा उन पर वह उनके परिवार पर कृपा बनाए रखें। आज के कार्यक्रम में शहर के गणमान्य सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, आयोजक मंडल ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से अनवरत गंगा दशहरा पर महा आरती का कार्यक्रम पूरी भक्ति भाव से अनवरत जारी है ,साल दर साल इसे और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है.।