Chhattisgarh
खुला जाम,हर बार की तरह मिला आश्वाशन……
खबर से पहले देखें चक्काजाम की वीडियो,और क्या आश्वाशन मिला, देंखे पार्षद सुरती कुलदीप की जुबानी…
कोरबा – कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में सर्वमंगला चौक से लेकर बल्गी मोड तक की मुख्य मार्ग की बदहाली और कोयला परिवहन में लगे ओवर लोड भारीवाहनों की भारी जाम से जूझते आमजनो की समस्याओं को लेकर कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड ५७ पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर प्रेमनगर सत पान सेंटर के सामने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। यह चक्काजाम दोपहर में १२ बजे शुरू हुआ और लगभग ४ घंटे बाद दर्री तहसीलदार भारत सिंह के आश्वाशन के बाद समाप्त हुआ। आश्वाशन के पूर्व सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। पहले देखें मांगों की लिस्ट और फिर आश्वाशन की कॉपी….