Chhattisgarh

खाद की क़िल्लत से किसान परेशान , कल लोरमी नगर के मुख्यमार्ग में करेंगे चक्काजाम…

लोरमी, खेती किसानी के मुख्य समय में खाद नहीं मिलने से किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान यूरिया खाद के लिए सोसायटी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सोसायटी से सिर्फ उन्हें आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए लोरमी के मुंगेली चौंक में कल सुबह 9बजे से चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को ज्ञापन सौंपा है

 

वहीं कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि वह पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को पत्र के माध्यम से खाद की क़िल्लत लो लेकर अवगत करा चुके हैं फिर भी क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराया गया । इसलिए कल शुक्रवार को मुंगेली चौक लोरमी में समस्त किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया जाएगा , जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।