Chhattisgarh

खम्हारगांव में स्थित शंकर मंदिर बंद ,मंदिर खुलने पर पुजारी को मिली धमकी

 

जगदलपुर:- शहर से लगभग 7 कि. मी. की दूरी पर स्थित खम्हारगाँव में शंकर मंदिर कई दिनों से बंद है। गांव के कुछ लोगों के द्वारा इस मंदिर के पुजारी को धमकी दी गई है। कोई मंदिर को ना खोलें और धमकी दी गयी है, अगर यह मंदिर खुलता है तो पुजारी को बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है ।

 

 

मंदिर के पुजारी ने कहा कि कुछ लोग इस वर्षों पुरानी मंदिर पर अपना हक जताते हुए कहा कि यह हमारी जमीन है यहां से सब हटाओ,जबकि मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह बर्षो पुरानी मंदिर है ,और उसके पुरखे के द्वारा यहां पूजा अर्चना किया जाता रहा है ।

 

क्षेत्र के लोगों का इस महादेव मंदिर पर गहरी आस्था है, मंदिर के पुजारी ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि इस मामले पर संज्ञान ले और कार्रवाई करें,अन्यथा बड़ी घटना की आशंका व्यक्त किया है ।