Chhattisgarh

कौंसिल का 16 वा राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में संपन्न

ओम गवेल

कौंसिल का 16 वा राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में संपन्न

कोलकाता में 14 एवं 15 सितंबर 2024 को पी एम पेलेस में ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाइज कोआर्डिनेशन कौंसिल का 16वा राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ इस अधिवेशन में चेयरमैन अरविंद हलधर एवं राष्ट्रीय महासचिव अरूण मंडल जी निर्वाचित हुए इस अधिवेशन में एस ई सी एल बिलासपुर के केंद्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश नवरंग ,केंद्रीय महासचिव ए विश्वास, कृष्णा सूर्यवंशी ,श्रीमती एस नवरंग श्रीमती दीप्ति सूर्यवंशी, डॉ वीरेंद्र कुमार टंडन क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहर सिंह मार्को सचिव कुसमुंडा, चेतन लाल मांडवी कोरबा ,रामकुमार बर्मन शत्रुघ्न खैरवार गेवरा ,ज्योति अकेला खिलेश्वर महिलाने, राजेश धुर्वे, रायगढ़, दिनेश्वर पासवान शरेश कुमार महतो हसदेव एवं एस ई सी एल के सभी क्षेत्र से पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *