कोल इंडिया में बोनस की घोषणा, प्रत्येक कर्मी को मिलेंगे 1 लाख 3 हजार रुपए

कोल इंडिया में बोनस की घोषणा, प्रत्येक कर्मी को मिलेंगे 1 लाख 3 हजार रुपए
कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन में कोल इंडिया एवं सहायक कंपनियों के कर्मियों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 का परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) स्वीकृत। एसईसीएल के प्रत्येक कर्मी को ₹1,03,000 का लाभ मिलेगा। 34,500 से अधिक कर्मियों के खाते में पहुंचेंगे लगभग ₹356 करोड़ रुपए। एसईसीएल ने इस अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की है। आपको बता दें दशहरा बोनस 2025,दिनांक 25.09.2025 को कोलकाता में संपन्न हुए मानकीकरण की बैठक में दशहरा बोनस रू 1,03,000/- तय हुआ l दिनांक 26.09.2025 तक सभी कोयला कामगारों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा l ठेका श्रमिकों को (माइनिंग – नाॅन माइनिंग दोनों को) 8.33 % से बोनस मिलेगा l अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने भी सभी कोयला कामगारों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की है।