कोल इंडिया के पचासवें स्थापना दिवस पर केवल अधिकारियों को दी गई मोबाइल, रेशम ने निदेशक कार्मिक से की शिकायत
शेत मसीह
कोल इंडिया के पचासवें स्थापना दिवस पर केवल अधिकारियों को दी गई मोबाइल, रेशम ने निदेशक कार्मिक से की शिकायत..
कोल इंडिया के पचासवें स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया प्रबंधन ने अधिकारियों को तीस हजार से साठ हजार रुपए कीमत तक का मोबाइल उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया है , स्थापना दिवस पर निजी व सार्वजनिक कंपनिया अपने अधीनस्थ अधिकारी–कर्मचारियों को उत्साहित करने के लिए ऐसा करती रही हैं ।परंतु इस बार कोल इंडिया प्रबंधन का यह निर्णय विवादों में आ गया है । विवाद का कारण है कोल इंडिया के विकास में बराबर योगदान देने वाले कर्मचारियों को उपहार न देकर केवल अधिकारियों को ही उपहार देना ।
इस आशय का पत्र कोयला मजदूर सभा (एच एम एस ) के अध्यक्ष के. एस ई सी एल रेशम लाल यादव ने निर्देशक तकनीकी को लिखा है ।अपने पत्र में उन्होंने पिछले स्थापना दिवस में केवल अधिकारियों को ही पी आर पी , लैपटॉप , कंबल , चश्मे का री एंबर्समेंट देने , और ग्रेच्युटी देने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच भेदभाव का जिक्र करते हुए कर्मचारियों को भी यथा उचित सम्मान एवं उपहार रूपी मोबाइल देने की मांग की है ।