कोरबा : 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा का “काम बंद “हड़ताल आज

कोरबा : छ ग कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मे कार्यरत पौने पांच लाख कर्मचारी अधिकारियों का “काम बंद ” हड़ताल आज छत्तीसगढ़ के प्रत्येक खंड, तहसील, जिला मुख्यालयों मे देखने को मिलेगा,11:00बजे से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार की वादा किलाफ़ी पर जम कर सरकार को कोसेंगे। इसी कड़ी मे आज जिला मुख्यालय के तानसेन चौक पर कोरबा जिले के लगभग30000 हजार कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहकर अपनी मांग रैली ज्ञापन के माध्यम से शासन के प्रतिनिधि जिला कलेक्टर को सौपा जायेगा।

ज्ञातब्य हो को 06 जुलाई को सरकार की केबिनेट बैठक मे 9%लंबित मंहगाई भत्ता मे 5%देकर तथा कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन की अर्हता दायी सेवा 33से 25 न कर 33वर्ष को घटा कर 30वर्ष करने का निर्णय लिया गया है सरकार द्वारा हमारी अन्य तीन मांग -चार स्तरीय वेतनमान, सामन्य प्रसाशन व पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तथा वेतन विसंगति, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, अनियमित कर्मचारी का नियमितीकरण तथा नियुक्ति तिथि से ops का लाभ पर कोई विचार नही किया गया जिससे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी असंतुष्ट हैं, इसलिए प्रांतीय संयुक्त मोर्चा कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि आज का “काम बंद “हड़ताल यथावत रहेगा।

कोरबा जिले मे हड़ताल का असर इससे स्पष्ट होता है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे शिक्षक भर्ती हेतु जारी साक्षात्कार 07 जुलाई को निरस्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शांसोधित आदेश जारी करते हुए 07जुलाई के स्थान पर 10जुलाई की तारीख निर्धारित कर दी गई है।

छ ग कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला कोरबा के आंदोलन संचालन समिति के सभी सदस्य के. आर. डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस एन शिव, नकुल राजवाड़े, विपिन यादव, जे पी कोसले, विनोद कुमार यादव,नित्यानंद यादव,के डी पात्रे,नरेंद्र श्रीवास, मुकुंद उपाध्याय, टी आर कुर्रे,संजय सिंह चंदेल,वेद व्रत शर्मा, नोहर चंद्रा, डी पी एस सोलंकी, बी आर बाघमारे, अनूप कोराम, दिनेश टेंगवार, अनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्षो द्वारा जिले मे कार्यरत सभी कर्मचारी अधिकारियों से आज 07जुलाई की एक दिवसीय “काम बंद “हड़ताल को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने तानसेन चौक आई टी आई कोरबा मे समय 11:00 बजे शामिल होने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *