
कोरबा हसदेव नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिवार ने पसरा मातम..
कोरबा – कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जहां एक ओर श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना में लीन थे, वहीं कोरबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हसदेव नदी में स्नान करने पहुंचे 10 वर्षीय बालक के डूबने से इलाके में मातम पसर गया। पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी 10 वर्षीय बालक अपने एक मित्र के साथ सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी में स्नान करने गया था। धार्मिक परंपरा के तहत दोनों बच्चे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए नदी पहुंचे थे। इसी दौरान पानी की गहराई का अंदाज़ा न लग पाने से एक बालक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ में मौजूद बच्चे ने जब अपने मित्र को डूबते देखा, तो घबराकर शोर मचाया और आसपास के श्रद्धालुओं को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। और गहरे पानी में बालक मिला विधिवत कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





