कोरबा – सवारी ऑटो में घुसा विशाल काय अजगर, कई घंटो तक किया गया रेस्क्यू….. बिल में भर रहा बारिश का पानी,बाहर निकल रहें सांप,सावधान और सतर्क रहने की है जरूरत – जितेंद्र सारथी..

सवारी ऑटो में घुसा विशाल काय अजगर, कई घंटो तक किया गया रेस्क्यू…..बिल में भर रहा बारिश का पानी,बाहर निकल रहें सांप,सावधान और सतर्क रहने की है जरूरत – जितेंद्र सारथी..

खबर पढ़ने से पहले देंखे वीडियो..

 

कोरबा में कुछ दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही हैं ऐसे में देखा गया हैं की बिलों में बारिश का पानी भरने से सांप बिलों से बाहर निकल रहें है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार सांप निकलने की जानकारी भी सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही ताजा मामला बीती रात सुनालियां पूल के पास देखने को मिला, पास ही पानी टंकी के समीप बस्ती के बीच खड़ी सवारी ऑटो में एक अजगर ऑटो के पेट्रोल टंकी के पास घूस गया, तभी किसी की नज़र उस पर पड़ी । फिर क्या था देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अजगर को निकालने का भरपूर प्रयास करने लगे पर लोग यह भूल गए थे वह अजगर हैं और एक बार अपनी ताकत का इस्तमाल करें तो 10 आदमी भी उसको खीच नहीं पाएंगे आखिरकार थक हार कर लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया, जितेंद्र अन्यत्र सांप का रेस्क्यू कर रहे थे जिस वजह से उन्होंने अपने टीम के सदस्य देवाआशीष और राजू को मौके स्थल पर भेजा, जिन्होंने ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, अजगर पेट्रोल टंकी को इस तरह से जकड़ कर बैठ गया था की उसे निकाल ही नहीं पा रहे थे। क़रीब एक घंटे भर की कड़ी मेहनत के बाद अजगर को ऑटो से बाहर निकाला गया, जिसको देख कर लोग हक्के बक्के रह गए, फिर उसे सुरक्षित बोरे में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस ली और जितेन्द्र सारथी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद हरी दास महंत ने कहा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम फायर ब्रिगेड से भी तेज़ हैं, काल करने के 10 मिनट के भीतर पहोंच गए साथ ही टीम ने बहुत मेहनत किया, रेस्क्यू टीम की वज़ह से हम सुरक्षित महसूस करते हैं। जितेन्द्र सारथी ने बताया अभी दो तीन दिनों से बहुत ही ज्यादा रेस्क्यू कॉल आ रहे, पास के रेस्क्यू में तो कोई दिक्कत नहीं हो रहा पर दूर जगह से जो रेस्क्यू कॉल आ रहे, जैसे दीपका, छुरी, तिवारता, करताला, हरदीबाजार और दूर दराज गांव से तो बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा पर ज़िम्मेदारी होने के कारण हमारा फ़र्ज़ है लोगों तक पहुंचना और उनकी मदद करना है।

जितेंद्र सारथी ने जिलेवासियों के नाम संदेश – ? सावधान – बारिश का मौसम शुरू हो गया हैं और उसके साथ ज़मीन में रेंगने वाली मौत(सांप)भी आप के घर दस्तक देने लगे हैं, जानें अनजाने सांप से सामना होने पर लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते हैं, और आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि कुछ ही सांप जहरीले होते हैं जबकि ज्यादातर साप जहरीले नहीं होते हैं यहीं जानकारी के आभाव और डर लोगों की मौत का कारण होता हैं साथ ही लोग डर से उसे मार भी देते हैं जबकि हमारे पर्यावरण संतुलन के लिए इन जीवों का ज़िंदा रहना अति आवश्यक हैं, इसलिए इनको बचाने में हमारा सहयोग करें , सांप से खतरा होने पर हमें सूचना देवे साथ ही सांप काट लेने पर भी हमें सूचना देवे और इस मैसेज को सभी लोगो तक पहुंचाए ताकि किसी की जान बच सकें। नोट – 1.सोने से पहले बिस्तर को अच्छे से जांच कर लेवे।2.सुबह जूते पहनने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे।3.स्कूटी बाइक कार चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे।4.सर्प दंश होने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न ड़े और बिना देरी किए हस्पताल जाए। 5. बच्चों को अंधेरे में न खेलने दे। जितेंद्र सारथी अध्यक्ष Wildlife Rescue Team korba Help line no 8817534455,7999622151 Save Animals Save Nature ?????????

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *