कोरबा – सड़क हादसे में घायल स्वास्थ्य सुपरवाइजर की मौत,जांच में जुटी पुलिस

कोरबा जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग में बीते सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल स्वास्थ्य सुपरवाइजर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सर्वमंगला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़निया निवासी साधुराम सिदार उम्र लगभग 54 वर्ष जो कि करतला में स्वास्थ्य सुपरवाइजर के पद पदस्थ थे, बीते सोमवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से पडनिया स्थित अपने घर लौट रहे थे, कनवेरी मोड़ के पास पहुंचे थे कि, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े, उनके सिर के पिछ्ले हिस्से में गंभीर चोट लगी, राहगीरों की सूचना पर सर्वमंगला पुलिस प्रभारी वैभव तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, डायल 112 वाहन की मदद से घायल डॉ सिदार को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उपचार कर उन्हें बचाने का अथक प्रयास किया, परंतु देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। श्री सिदार की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ सिदार अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री एवं एक पुत्र रोता बिलखता छोड़ गए। श्री सिधार का शव अस्पताल से पडनिया ग्राम लाया गया, जिसके बाद सक्ति जिला स्थित उनके गृह ग्राम चंदपुरा बंजारी में जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर एक बार फिर ग्रामीण में रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि भारी वाहन चालक बेलगाम होकर इस मार्ग में तेज गति से वाहन का परिचालन कर रहे हैं, इससे लगातार हादसे हो रहे है। ग्रामीणों ने भारी वाहन चालकों की गति में अंकुश लगाने एवं दुर्घटनाकारी वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उचित करवाई की मांग की है। ओमकार यादव की खबर





