Chhattisgarh

कोरबा – सड़क किनारे खाई में मिला एसईसीएल कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

कोरबा – सड़क किनारे खाई में मिला एसईसीएल कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस….

 

कोरबा – जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्ला खार में सड़क किनारे खाई में आज सोमवार की सुबह एक युवक के शव देखे जाने से हड़कंप मच गया। शव के पास ही एक बजाज पल्सर बाइक भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है की बाइक सवार की अंधेरे में सड़क किनारे खाई में गिरने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को जांच कर रही है। मृतक की पहचान मिथलेश कुमार संग्राम 40 वर्ष के रूप में हुई है जो की विकास नगर एम 116 में निवासरत था और एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में सरफेश माइनर में पदस्थ था। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, मृतक का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम चैनपुर दीपका में किया जावेगा।

घटना रविवार रात की बताई जा रही है, ग्रामीणों ने सुबह बाइक सवार का का शव देखा और डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद डायल 112 वाहन ने शव को नजदीक के अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस द्वारा मृतक में के विषय में जानकारी जुटाते हुए परिजनों को सूचना दी गई। पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंपा जा रहा हैं। वहीं इस घटना की खबर से कुसमुंडा श्रमिक परिवार में शोक की लहर है।

Related Articles