Chhattisgarh

कोरबा – शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बेलगाम दौड़ रहें ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में,मौत

सतपाल सिंह की खबर

कोरबा – शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बेलगाम दौड़ रहें ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में,मौत….

कोरबा – कोसाबाडी क्षेत्र अंतर्गत जिला मेडिकल कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव घटनास्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान काशीराम पटेल उम्र 27 वर्ष,निवासी ग्राम पंडरीपानी के रूप में हुई। मृतक जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आयुष्मान विभाग में ऑपरेटर का काम करता था। आज मंगलवार शाम लगभग 5  बजे अपने ऑफिस से कलेक्ट्रेट गया हुआ था जहां उसे डाटा जमा कर कुछ जानकारी देनी थी, वहां से काम खत्म करने के बाद वह ऑफिस वापस लौट रहा था इसी दौरान जिला मेडिकल कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जहां उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर ट्रक चालक घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रक को बीच सड़क में खड़ी कर मौके से फरार हो गया। आपको बता दें जिस मार्ग पर यह हादसा हुआ है वहां बड़े बड़े संस्थानों (जिला अस्पताल,ट्रामा सेंटर, गवर्मेंट कॉलेज,इत्यादि) के प्रवेश द्वार सीधे सड़क पर ही मिलते हैं ऐसे में लोगों का प्रवेश द्वार से अंदर बाहर निकलना लगा रहता है। जब वे अपने वाहन से बाहर निकलते हैं तो रोड से गुजर रहे लोग टकराने से बचने बीच सड़क में आ जातें है और ऐसे ही पीछे से आ रहें वाहनों को देख नही पाते और आज ही को तरह हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में प्रवेश करने और बाहर निकलने दो द्वार है जिसमें से एक द्वार को बंद कर दिया गया है। एक द्वार से ही प्रवेश और निकासी की वजह से भी यहां पर भीड़ भाड़ और जाम की स्थिति निर्मित होती है जो की हादसों की वजह बन रही है। दुर्घटनाकारित ट्रक एफसीआई गोदाम में चावल खाली करने आया था और भीड़ भाड़ वाले इलाकें में बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। जिसकी चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई।  पूरे घटना में दुखद पहलू यह भी रहा की मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था,जिससे उसके सिर पर ही चोट लगी जो मौत की वजह बनी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *