Chhattisgarh

कोरबा रेल्वे स्टेशन के सामने युवक से मोबाइल छीनकर भागा, थाने में शिकायत

सतपाल सिंह

कोरबा रेल्वे स्टेशन के सामने युवक से मोबाइल छीनकर भागा, थाने में शिकायत

 

कोरबा – रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े यात्री के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने की घटना सामने आई है। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी हर्ष वैष्णव 28 सितंबर को हसदेव एक्सप्रेस से कोरबा पहुंचा। घर जाने के लिए पिता का इंतजार कर रहा था। नया पार्किंग स्टैंड के पास खड़ा था और फोन पर बात कर रहा था। इस बीच एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और भाग निकला। चोरी हुए फोन की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई गई है। कोरबा रेल्वे स्टेशन के सामने सब्जी बेच रहा था नक्सली… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=O6bLv_4hTEjyaLGF