
कोरबा – रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर और हेल्फर दबे..
कोरबा – बीते शुक्रवार को जिले के बांकी मोंगरा वार्ड क्रमांक 1 के पास पुरेना टर्निंग में रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मशीन बुलाकर बाहर निकाला गया और तत्काल कटघोरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर (क्रमांक CG 12 AT 0497) अहिरन नदी सुमेधा की ओर से रेत भरकर दीपका की ओर जा रहा था। पुरेना के तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस दौरान वाहन के नीचे ड्राइवर संतोष कुमार चौहान (29 वर्ष) पिता शंकर चौहान और हेल्पर राम चौहान पिता गणेश चौहान फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही बांको मोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करवाया गया और ट्रेक्टर में दबे ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकला गया। फिलहाल दोनों घायलों का उपचार कटघोरा अस्पताल में जारी है।