कोरबा राताखार बायपास मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में,मौत,गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
सतपाल सिंह
कोरबा राताखार बायपास मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में,मौत,गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग..
कोरबा -जिले के शहरी क्षेत्र में एक जनवरी की शुरुआत कई बड़े हादसों से हुई है सुबह एक और जहां मुड़ापार में हुए हादसे में एक एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई। वहीं आज देर शाम सर्वमंगला पुल से लगे राताखार बायपास में भी एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें घटना स्थल पर ही युवक के मौत होने की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। जिसके बाद गुसाई भीड़ ने ट्रक सहित कई गाड़ियों में आग लगा दी है । मिली जानकारी के अनुसार राताखार से दर्री जाने वाले बायपास मार्ग पर एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया। धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास की खबरें निकल कर सामने आ रही है। घटना की सूचना पर कोतवाली सहित अन्य थानों से पुलिस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच रही है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=EDI6AICyC_qxNerj