ChhattisgarhKorba

कोरबा – यात्री प्रतीक्षालय में मिला व्यक्ति का शव,पुलिस पहुंची मौके पर

राजू सैनी

कोरबा – यात्री प्रतीक्षालय में मिला व्यक्ति का शव,पुलिस पहुंची मौके पर

Jas

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकाबुड़ा के ग्राम कसाइपाली में बने यात्री प्रतीक्षालय में बुधवार की सुबह राहगीरों ने एक व्यक्ति का शव देखा। मृतक की पहचान उसके जेब में रखे दस्तावेज के अनुसार हरप्रसाद भैना पिता सहस राम, उम्र 55 वर्ष सराईसिंगार निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक जुराली गांव गया हुआ था। प्रथम दृष्टया अत्यधिक ठंड के कारण युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=5KFFL8niaxUXsquW