ChhattisgarhKorba

कोरबा मेडिकल अस्पताल में ड्रेसर की बड़ी लापरवाही, पैर की गंभीर चोट पर रजाई सिलाई की तरह लगा दिया टांका… गंभीर हालत में घायल निजी अस्पताल ले जाया गया..

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda

कोरबा मेडिकल अस्पताल में ड्रेसर की बड़ी लापरवाही, पैर की गंभीर चोट पर रजाई सिलाई की तरह लगा दिया टांका…

गंभीर हालत में घायल निजी अस्पताल ले जाया गया..

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

 

कोरबा – जिले के सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर शाम आकाश कुमार गौड़ पिता छबि लाल उम्र 19 वर्ष निवासी पथररी पारा, दोस्तो के साथ सतरंगा पिकनिक मनाने गया हुआ था, वापस आते वक्त लगभग शाम में 5 से 5.30 बजे जामबहार के पास उसकी अन्य बाइक में टक्कर हो गई जिसमें, आकाश को पैर में गंभीर चोट लगी,आकाश के साथी उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आकाश के पैर की गंभीर चोट को देखते हुए अपने ड्रेसर को तत्काल टांका लगाने बोला गया। गजेंद्र नामक ड्रेसर ने बहुत हड़बड़ी में टांका लगाना शुरू की जैसे की उसे कही जाना है, टांका ठीक से नहीं लगाने पर आकाश के दोस्त बोले सर टांकाअच्छे से लगा दीजिए,टांका काफी दूर दूर हो रहा है, इतने में ड्रेसर भड़क गया, और बोला की मुझे जैसे डॉ बोलेगा में वैसे ही लगाऊंगा, आपको ज्यादा तकलीफ हे तो डॉ से बात कर लो,इसके बाद ड्रेसर गार्ड से बोला इन लोगों को बाहर निकालो,इस पर आकाश के दोस्तो ने विरोध किया तो ड्रेसर बोला ज्यादा हे तो प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाओ। ड्रेसर की बदसलूकी और आकाश के पैर की गंभीर हालत को देखते हुए उसके दोस्त उसे निजी कृष्णा हॉस्पिटल कोरबा में ले आए,जहां बेतरतीब ढंग से लगे टांका को निकाल कर फिर ने नया टांका लगाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम में युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। जिला चिकित्सालय के ड्रेसर के इस प्रकार की कृत्य की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे जहां आकाश के इलाज करने वाले डॉक्टर और ड्रेसर से मिलने पहुंचे पर दोनो 8 बजे तक अस्पताल से चले गए थे, बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल के अन्य डॉक्टर से मिले और घायल आकाश के पैर में ड्रेसर द्वारा लगाए गए टांके की तस्वीर दिखाए,साथ ही उक्त ड्रेसर और डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत उच्च स्तर के अधिकारियों से करने की बात कही गई।