KorbaChhattisgarh

कोरबा में शराब दुकान की दीवार तोड़कर शराब की चोरी, ड्राई डे में घटना को दिया अंजाम

सतपाल सिंह

कोरबा में शराब दुकान की दीवार तोड़कर शराब की चोरी, ड्राई डे में घटना को दिया अंजाम

कोरबा – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर स्थित सरकारी देसी एवं विदेशी शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए की शराब चुरा ली। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान की दीवार में एक बड़ा छेद किया और उसके रास्ते अंदर घुस गए। इस घटना में चोर देसी शराब और बीयर की बोतलें लेकर फरार हो गए, हालांकि गनीमत रही कि काउंटर में रखे गए कैश को वो नहीं ले जा पाए।

यह चोरी तब सामने आई जब सुबह दुकान खोलने आए कर्मचारियों ने शटर खोला और दुकान के भीतर का मंजर देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और आबकारी विभाग को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने लगभग 30,000 रुपए की शराब चुराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। आपको बता दें १५ अगस्त को शुष्क दिवस होने की वजह से शराब दुकानें बंद थी,ऐसे में ऐसा लगता है कि चोरों ने शराब पीने शराब की बड़ी खेप चुरा ली। लिंक में जाकर देखें कोरबा की वीडियो https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=8iKivmh8LVQNerKt