कोरबा में पिस्टल और कारतूस के साथ बिहार से आया संदिग्ध युवक पकड़ाया,पनाह देने वाला भी गिरफ्तार
कोरबा में पिस्टल और कारतूस के साथ बिहार से आया संदिग्ध युवक पकड़ाया,पनाह देने वाला भी गिरफ्तार
कोरबा – पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक से देशी पिस्टल व छह राउंड जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। वह बीते आठ दिनों से शहर के एक डॉरमेट्री में ठहरा था, जहां उसने 26 राउंड कारतुस छिपाकर रखा था। पुलिस ने डॉरमेट्री से कारतुस को जप्त कर लिया। मामले में बिना दस्तावेज संधारण आरोपी को ठहराने वाले डॉरमेट्री संचालक को भी आरोपी बनाया गया है।
जिले में डकैती की सनसनीखेज वारदात घटित होने के बाद पुलिस की कर रहे हैं। पुलिस संदिग्धों पर भी नजर रख पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तमाम थाना चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक पथरीपारा क्षेत्र में घूम रहा है। संभवतः उसका इरादा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देना है। मुखबीर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के कान खड़े हो गए। उन्होंने आला अफसरों को अवगत कराया। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एएसपी नीतिश ठाकुर व सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने संदिग्ध की तलाश में टीम रवाना कर दिया। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को देशी पिस्टल के साथ छह राउंड जिंदा कारतुस मिले। टीम युवक को पकड़कर थाना ले आई। जहां पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सीतामढ़ी बिहार निवासी राहुल कुमार बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि राहुल 5 नवंबर से कोरबा पहुंचने के बाद पावर हाऊस रोड स्थित श्रीराम डॉरमेट्री में ठहरा हुआ है। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने डॉरमेंट्री में दबिश दी, जहां रजिस्टर को खंगाले जाने पर युवक की कोई भी जानकारी दर्ज नही मिली। इस संबंध में संचालक बबलू यादव भी संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस ने जब डॉरमेंट्री की तलाशी ली तो एक मैग्जीन व 26 राउंड जिंदा कारतूस पर बरामद हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद राहुल और बबलू के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।




