Chhattisgarh

कोरबा में जंगली हाथी ने ले ली फिर एक व्यक्ति की जान,आखिर इसी जिले में ऐसा क्यों..?

सतपाल सिंह

कोरबा में जंगली हाथी ने ले ली फिर एक व्यक्ति की जान,आखिर इसी जिले में ऐसा क्यों..? लिंक पर जाकर देखें हाथी की वीडियो .. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=2quhQvi6FUOF9fX2

कोरबा – पिछले लगभग एक महीने से कोरबा के पड़ोसी चांपा जांजगीर और बिलासपुर जिले में अकेले विचरण कर जंगली हाथी एक बार फिर कोरबा जिले में दाखिल हो चुका है, और इस बार फिर दाखिल होते ही एक व्यक्ति की जान लेने की सूचना निकल सामने आ रही है। बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात कटघोरा वन मंडल के पाली चेतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कपोट के ठाड़पखना में होटल के आसपास मेवाराम नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला है। वहीं बताया जा रहा है कि हाथी ने मुड़ा भांटा में कमोल राम यादव की बाड़ी में एक बैल की भी जाना ले ली है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आपको बता दें यह जंगली हाथी बीते लगभग एक माह बाद फिर से कोरबा जिले में प्रवेश किया है इससे पूर्व हरदीबाजार और कुसमुंडा क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद एक ही दिन में तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारने के बाद चांपा जांजगीर जिले के छाता जंगल चला गया था। वहां करीब १५ से २० दिन रहने के बाद हाथी बिलासपुर जिले के सीपत वन सर्किल के सोंठि ग्राम से गजराज पहाड़ होते हुए कोरबा जिले के पाली वन क्षेत्र में दाखिल हुआ था। जो घने जंगल की ओर जाने के बजाय इंसानी आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया है और पूर्व की भांति लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। पूरे घटना क्रम में सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह निकल कर सामने आ रही है की कोरबा जिले में ही हाथी द्वारा इस तरह की जनहानि क्यों हो रही है…? आखिर क्या वजह हैं कि हाथी महीने भर चांपा जांजगीर जिले,बिलासपुर जिले में लंबे समय तक जंगल के साथ साथ आबादी वाले क्षेत्र में रहने के बावजूद कोई जनहानि नही किया, लेकिन एक बार फिर कोरबा जिले में प्रवेश करते ही एक और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। इस से पूर्व भी मात्र 24 घंटे के लिए कोरबा जिले में रहने पर तीन जनहानि की घटना हुई थी। यह सवाल अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है, की आखिर कोरबा जिले में ही ऐसी जनहानि क्यों हो रही है ..? कोरबा जिलेवासियों को इस सवाल को गंभीरता से लेते हुए हाथी से दूरी बनाए रखने की जरूरत है। और सवाल का जवाब जिम्मेदारों को देने की आवश्यकता है। लिंक पर जाकर देखें हाथी की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=2quhQvi6FUOF9fX2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *