कोरबा में कानून व्यवस्था पर दीपक जायसवाल ने उठाए सवाल, एसपी और सीएसपी से की शिकायत, अपराधियों को पुलिस का डर नहीं

कोरबा में कानून व्यवस्था पर दीपक जायसवाल ने उठाए सवाल, एसपी और सीएसपी से की शिकायत, अपराधियों को पुलिस का डर नहीं
कोरबा जिले में हो रहा है आए दिन हो रही चोरी डकैती पर भाजपा नेता जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल ने सवाल उठाते हुए एसपी और सीएसपी से शिकायत किया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी बस्ती दीपका में भाजपा नेता दीपक जायसवाल के निवास स्थान में दो पहिया वाहन चोरी होने का है। शुक्रवार की रात उनके निवास स्थान से उनके मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक C.G.12.BS2119 किसी अज्ञात चोरों ने चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत स्वयं दीपक जायसवाल ने थाने जाकर की जहां थाना प्रभारी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को विवेचना करने का आदेश किया। भारतीय न्याय संहिता बीएनएस के तहत कार्यवाही के लिए मामला दर्ज किया गया लेकिन देर शाम तक किसी पुलिसकर्मी ने वहां नहीं पहुंचा। जिससे भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने एसपी और सीएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि केवल मामला दर्ज होने से काम नहीं बनेगा मौके में जाकर विवेचना होनी चाहिए कोरबा जिले में आए दिन हो रही घटना से लोग परेशान हैं हमारी सरकार सुशासन की सरकार में कोरबा जिले में इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए लेकिन यहां अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं हो रहा यह बेहद ही दुर्भाग्य जनक है। कोरबा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता है।