कोरबा : मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने वाले एजेंट की पिटाई, सरकारी अस्पताल का मामला

कोरबा जिले के सरकारी अस्पताल में निजी अस्पतालों की दुकानदारी चलाने वालों की अब खैर नहीं। स्वास्थ्य अमले ने साफ तौर पर कह दिया है कि, मरीजों को झांसे में लेकर निजी अस्पताल ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही कुछ बीती रात मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में देखने को मिला।

वहां सुरक्षाकर्मियों ने निजी अस्पताल के एजेंट की जमकर खबर ली। एजेंट अस्पताल में भर्ती मरीज को बरगलाकर अपने साथ निजी अस्पताल ले जाने पहुंचा था, जिसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में बीती रात उस वक्त विवाद हो गया जब निजी अस्पताल का एक एजेंट यहां भर्ती मरीज को बरगलाकर अपने साथ निजी अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचा।

सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वे मौके पर पहुंचे और एजेंट को समझाने लगे लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे सुरक्षाकर्मियों पर रौब दिखाने लगा। फिर क्या था सुरक्षाकर्मी अपने असली रंग में आए और एजेंट की खबर लेते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *