
कोरबा – भारी धूल डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सड़क मरम्मत की मांग को लेकर १६ जून को करेंगे आंदोलन…. महज दो मिनट के वीडियो में देखिए कैसे बचे दो बाइक सवार…..
कोरबा – सर्वमंगला चौक से कनवेरी तक नहर किनारे टू लेन सीसी रोड का काम पूर्णता की ओर है, मां सर्वमंगला मंदिर से महज १०० मीटर की दूरी पर उरगा की ओर से आ रही रेल्वे लाईन पुल निर्माण की वजह से काम रुका पड़ा है, साथ ही लोगों के आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित भी किया गया है,यह मार्ग कुछ दिनों तक ठीक था पर लगातार भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गढ्ढों और धूल डस्ट की मोटी परत में तब्दील हो गया है, ऐसे में प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों का यहां से चलाना दूभर हो गया है, इसी विकराल समस्या को लेकर ग्राम पाली सरपंच, ग्राम खेरभवाना सरपंच, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक १७ सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने कोरबा जिलाधीश को पत्र लिख कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, साथ ही समस्या के समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आगामी १६ जून को आंदोलन की भी बात कही है।
जानिए क्या लिखा है पत्र में….
प्रति श्री कोरबा कलेक्टर महोदय आपको विदित होगा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा 2 जून को सर्वमंगला मंदिर से जिलाधीश कार्यालय तक पदयात्रा कर खदान से संबंधित समस्याओं व सर्वमंगला मंदिर से 100 मीटर दूरी परिवर्तित मार्ग संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया था जिसमें संबंधित ठेकेदार व जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई । पत्र के माध्यम से आपको पुनः अवगत कराना चाहते हैं कि सर्वमंगला मंदिर से कनबेरी तक नहर किनारे फोर लेन सीसी रोड का निर्माण हो रहा है जो सर्वमंगला मंदिर के पास अधूरा है एवं नई रेल लाइन इसी मार्ग से होकर गुजर रही है जिसमें रेल्वे पुल का निर्माण हो रहा हैं जो अभी अधूरा है । यहां से आवागमन के लिए रोड परिवर्तित किया गया है जो धूल डस्ट से भरा हुआ है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतें आ रही है ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार सड़क निर्माण ठेकेदार व रेल प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है। कोरबा शहर से लोग बिलासपुर रायपुर आने जाने ग्राम पाली, पडनिया, सोनपुरी खैरभवना, रिस्दी, खोडरी, जपेली, भलपहरी, बटरामपुर, बाता, रंगबेल,तरदा, व अन्य क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहर आना-जाना करते हैं, संबंधित ठेकेदारों द्वारा इस मार्ग में न तो पानी का छिड़काव कराया जाता है और ना ही सड़क की मरम्मत करायी जाती है। महज 100 मीटर की दूरी पर कोरबा जिले की ऐतिहासिक मां सर्वमंगला मंदिर स्थित है धूल डस्ट के कारण मंदिर परिषर दूषित हो रही है एवं लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि कुछ दिनों बाद बारिश भी शुरू होने की संभावना है ऐसे में परेशानी बढ़ जाएगी अतिशीघ्र परिवर्तित मार्ग को डामरीकरण या मरम्मत कर निरंतर पानी का छिड़काव किया जाए अन्यथा हम सभी क्षेत्र के लोग दिनांक 16-06-2023 को आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं जिला प्रशासन की होगी।
आवेदक – ग्राम पाली सरपंच, ग्राम खेरभवाना सरपंच, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक १७ सहित क्षेत्र के ग्रामीण
उपरोक्त आवेदन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर के आलवा पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, तहसीलदार दर्री,थाना प्रभारी कुसमुंडा सर्वमंगला चौकी प्रभारी को सौंपी गई है।